0

Shopping Cart

Recipe Of Gluten Free Samosa

Recipe Of Gluten Free Samosa

सामग्री –

  • 2 कप कल्पना मैदा
  • तेल
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 6-7 मीडियम आलू उबले हुए
  • काला नमक
  • काली मिर्च
  • अमचूर
  • बड़ी बड़ी कटी हुई हरी मिर्च
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • बारीक कटा हुआ पुदीना
  • 1 स्पून अनारदाना भीगा हुआ
  • ¼ कप हरे मटर
  • 1 छोटा टुकड़ा बारीक कटा हुआ अदरक

विधी -

  1. मैदा, 3 टेबल स्पून तेल और नमक मिला कर कड़क आटा गूंध ले।
  2. थोड़ा तेल लगा कर 15 - 20 मिनिट के लिए आटे को सेट होने दे और इसे धक् कर रख दे।
  3. अनारदाना बारीक पीस ले और छलनी से छान कर उसका रास निकाल ले। 
  4. आलू चील कर हल्का मैश कर ले।
  5. पुदीना, हरी मिर्च, हरा धनिया, मटक दाने, काला नमक, अनारदाना रस, काली मिर्च, अमचूर, अदरक और नमक स्वाद अनुसार, ये सभी चीज़े आलू में डाल दे।
  6. पैन में 1 टी स्पून तेल गरम कर के आलू मसाले को उस में फेट ले ताकि मसाला अचे से मिक्स हो जाये।
  7. अब समोसे बनाने के लिए गुंधे हुए आटे का रोटी जितना पेड़ा ले कर थोड़ा लम्बाई में बेले |
  8. बहुत पतला नहीं बेलना है, थोड़ा मोटा रखे |
  9. इसकी चौड़ाई में बीच से दो भाग करे। 
  10. कटे हुए भाग की तरफ से कोन बनाये और कॉर्न फ्लोर के पानी से जोड़ दे। 
  11. कोन में आलू का मसाला भरे।
  12. खुले हुए भाग को फिर से कॉर्न फ्लोर लगा कर जोड़ ले। 
  13. अब इन्हे हलके गरम घी या तेल में सुन्हेरे होने तक पलट पलट के तल ले।
  14. याद रहे इन्हें कम आँच पर तलना है ताकि ये क्रिस्प बने |