0

Shopping Cart

Recipe Of Gulten Free Khakhra

Recipe Of Gulten Free Khakhra

ग्लूटन फ्री खाखरा
यह एक गुजरती डिश है जो कि काफी समय तक ख़राब नहीं होती और इसे कही बहार जाये तब भी लेजा सकते हैं । 

सामग्री –

  • 3 कटोरी कल्पना आटा
  • 1 कटोरी बेसन
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1-2 टी स्पून लाल मिर्च
  • 1/2 टी स्पून पुदीना पाउडर
  • चाट मसाला (Gluten Free)

 विधी -

  1. सभी चीजो को मिला कर रोटी बेलने लायक आटा गूंध ले और आधा घंटा धक् कर छोड़ दें |
  2. आटा सेट होने के बाद, पतली रोटी बेल कर तवे पर एक बार पलट कर फुला ले और जल्द ही उतार ले |
  3. इसी तहर सभी रोटियां बना ले |
  4. अब इन्ही रोटियों को तवे पर बारी-बारी से वापस डाल कर मध्यम आंच पर कपड़े से दबा कर सेके |
  5. ध्यान रहे रोटी को फूलने नही देना है जिससे की वह पापड़ की तरह कड़क हो जाए |
  6. इसी तरह दोनों साईड से सेकले और सभी खाखरे तैयार कर ले |
  7. अब इन्हें आप डब्बे में बंद कर के रख सकते है और जब चाहे अचार, चटनी आदि के साथ खा सकते हैं ।